अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन

 

संबंधित छायाचित्र के लिए क्लिक करें

आज दिनांक 21/06/2022 को बुढाना डी0ए0वी0 पी0जी0 कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में शिविर का आयोजन किया गया इस एक दिवसीय शिविर के माध्यम से छात्र-छात्राओं को योग महत्ता व लाभ के विषय में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ.प्रदीप कुमार जी द्वारा किया गया। डॉ निति नवीन व डॉ. मेधा फातिमा द्वारा योग के विषय में  व्याख्यान दिया गया जिसमें उन्होंने योग का अभ्यास कैसे मनुष्य को एक बेहतर इंसान बनाने के साथ तेज दिमाग, स्वास्थ्य दिल और सुदृढ़ शरीर बनाने में मदद करता है इसकी महत्ता प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने  का एक महान प्रयास है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रीना रानी, डॉ.मेंधा फातिमा, डॉ.स्वाति, डॉ.रश्मि, डॉ.शिवानी, एवं छात्र छात्राएं नाजिश अंतिम, सत्यदेव, वर्षा, मानसी, खुशी, अतुल, विल्सन, निकेता, पारुल, प्रेरणा आदि रहे